मा।
मा!
- अभिनन्दा कर
मेरा एक निवाला कम पड़े तो अपनी पूरी थाली मुझे देती है,
मेरे हर मुश्किल को न जाने कैसे मिनटों में वह समझा देती है |
तकिया नहीं चाहिए उसे - कभी-कभी मेरे कंधे पर सर रखकर ही सो जाती है,
आज भी मेरे गाल पकड़ के मेरे बिखरे बालों को वह ठीक करके देती है |
मेरा पहला प्यार है वह,
उसी पर जाकर मेरी सांसे रूकती है,
धरती पर कहीं भगवान को तो नहीं देखा -
पर मैंने अपने मां को देखा है,
मैंने अपने मां को देखा है ||


Post a Comment